कालाअंब में 150 टन पराली जलकर राख

वशिष्ट कैमिकल फैक्टरी परिसर में रखी पराली में लगी आग, अग्निशमन विभाग की टीम ने नौ घंटे बाद पाया काबू

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर के कालाअंब स्थित औद्योगिक क्षेत्र के ओगली में अचानक आग लगने से एक उद्योग परिसर में रखी पराली जल कर राख हो गई है। इस आगजनी की घटना में कोई जानी नुकसान नही हुआ है, परंतु लाखो रुपए की उद्योग की पराली जलकर राख हो गई है। गनीमत ये रही कि दमकल विभाग के कर्मियों ने आठ से नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अन्यथा फैक्टरी समेत अन्य संपत्ति को भी काफी नुकसान हो सकता था। जानकारी के मुताबिक इस फैक्टरी परिसर में 150 टन पराली जलकर राख हो गई। इससे ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ। जबकि दमकल कर्मियों ने एक करोड़ की संपत्ति बचा ली। जानकारी के मुताबिक ओगली स्थित वशिष्ट कैमिकल फैक्टरी परिसर में रखे पराली के स्टोर में रात के समय अचानक आग भडक़ गई। अग्निकांड की सूचना स्थानीय अग्निनशमन विभाग की चौकी को मिली। जहां से तुरंत कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। आग ज्यादा भडक़ते देख नाहन से भी फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया। नाहन से स्टेशन फायर अफसर राजकुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां रातभर दमकल विभाग के नौ कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। पराली में लगी आग बुझाने के बाद भी फैल रही थी।

लिहाजा, कर्मचारियों को इसे बुझाने में आठ से नौ घंटे का समय लग गया। बताया जा रहा है कि यहां पराली की सिल्लियां, क्यूब, रखी गई थी। जिसमें आग भडक़ी। इसका इस्तेमाल फैक्टरी में र्इंधन के तौर पर किया जाता है। इससे फैक्टरी प्रबंधन को लाखों की चपट लगी है। लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार ने बताया कि घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पराली जलने से ढाई लाख का नुकसान हुआ है। जबकि, एक करोड़ की संपत्ति को बचा लिया गया है। इस दौरान दमकल विभाग के एफएसओ सहित प्रशामक पवन कुमार, प्रेम सिंह, प्रदीप कुमार, प्लाटून कमांडर कुलदीप सिंह, चालक राजेश पराशर व अरूण शर्मा समेत गृहरक्षक भी मौजूद रहे।