नवमी पर ज्वालामुखी में झुके 22 हजार भक्त

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र माह के आठवें नवरात्र चढ़ा 1196213 का नकद चढ़ावा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – ज्वालामुखी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र माह के आठवें नवरात्र में मां के भक्तों ने कुल-मिलाकर 1196213 का नकद चढ़ावा मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मां के भक्तों ने श्रद्धापूर्वक शांतिपूर्ण माहौल में जयकारे लगाते हुए परिवार सहित माता के दरबार में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होकर परिक्रमा मार्ग से मुख्य मंदिर तक पहुंचाया गया और सुविधापूर्वक दर्शन करवाए गए। दिन-रात खुले माता के दरबार में भक्तों ने परिवार सहित ज्योति के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए बहुत अच्छे प्रबंध किए गए हैं। बुधवार को चैत्र माह के नौवें नवरात्र में लगभग 22000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुजारी वर्ग, कर्मचारी वर्ग, मंदिर न्यास सदस्यगण और शहर के प्रबुद्ध लोगों पत्रकार मित्रों का नवरात्र के दौरान सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया है और कहा कि सबके सामूहिक प्रयास से और मार्गदर्शन में आगे भी ऐसे ही नवरात्र में व्यवस्था की जाएगी, सबको साथ लेकर चलेंगे(