टौणीदेवी स्कूल में प्राइवेट स्कूलों के 40 छात्रों ने लिया दाखिला

निजी संवाददाता-टौणीदेवी
स्वर्ण जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (उत्कृष्ट) टौणीदेवी में प्राइवेट स्कूलों के करीब 40 छात्रों ने अब तक दाखिला लिया है। छात्रों के अभिभावक निजी स्कूलों की फीस, किताबों की बढ़ती कीमतों व विद्यालय प्रबंधन की मनमानियों से परेशान होकर अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में टौणीदेवी स्कूल में छात्रों की संख्या छठी से बाहरवीं कक्षा तक 230 के पार पहुंच गई है। स्कूल के माहौल व बेहतरीन व्यवस्थाओं को देखते हुए आस-पास के प्राइवेट स्कूलों के करीब 40 छात्रों ने सरकारी स्कूल में दाखिला लिया है। यहां छात्रों की पढ़ाई का स्तर, उनके पढ़ाई के लिए व्यवस्थाएं किसी उच्च कोटि के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय से कम नहीं हैं।