5Gफोन: 50 MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी, कीमत भी कम

नई दिल्ली। अगर आप अपना स्मार्टफोन बदलना चाहते हैं और बजट भी कम है, तो आपके लिए मोटोरोला ने जबरदस्त 5जी फोन लांच किया है। खास बात यह है कि फोन में 6000 MhH की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्ज को स्पोर्ट करती है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 14 के साथ आता है और इसे दो कन्फिगरेशन में लांच किया गया है।

हम बात कर रहे हैं कि मोटो जी64 की। मोटो G64 8 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 14999 रुपए है, जबकि 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 16999 रुपए है। फोन में तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी डिसप्ले+आईपीएस LCD स्क्रीन दी गई है। प्रोसेसर की बात करें, तो मीडियाटेक डाइमेनसिटी 7025 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फ्रंट कैमरा 16 MP का है।