भावानगर में रक्तदान शिविर रक्तदान कैंप में 78 लोगों ने करवाया पंजीकरण

निजी संवाददाता—भावानगर
स्वर्णिम हिमाचल जन-जागरण समिति हिमाचल प्रदेश की ओर से जिला किन्नौर के भावानगर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रामपुर डा. पदम शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णिम हिमाचल डा. कुलदीप सिंह मैहता तथा व्यापार मंडल भावानगर चेयरमैन पदमपुर नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। स्वर्णिम हिमाचल प्रदेश कोषाध्यक्ष सौरभ चौहान ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 78 लोगों ने पंजीकरण करवाया।

उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से स्थानीय लोगों का रक्तदान के प्रति रुझान बड़ा है और लोगों ने इस तरह के शिविर बीच-बीच में लगवाने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के उपरांत सभी रक्त वीरों को स्वर्णिम हिमाचल की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। स्वर्णिम हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह मैहता ने सर्व प्रथम जिला उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि जिस स्थान पर यह शिविर आयोजित हो रहा है यह स्थान जिला किन्नौर उपायुक्त की अनुमति से ही संभव हो पाया है। उसके बाद उन्होंने शिविर में पधारे सभी रक्त वीरों का आभार जताया। उन्होंने साथ ही वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. पदम शर्मा, डा. संदीप, डा. अखिल, दिनेश कुमार, लायक राम, हरि सिंह, एसएचओ भावानगर जगदीश कुमार, चेयरमैन व्यापार मंडल भावानगर पदमपुर नेगी का विशेष आभार जताया।