महामाई के दर्शनों को उमड़ी महाभीड़

नवरात्र के छठे दिन मंदिरों में लगी भक्तों की कतारें, घंटों बाद नसीब हुए माता के दर्शन, बारिश में भी दिखा उत्साह
सिटी रिपोर्टर—शिमला
राजधानी के मंदिरों में नवरात्र के छठे दिन रविवार को भक्तों की लंबी कतारें पूरा दिन लगी रहीं। कड़ी मुश्कत करने के बाद कई घंटों के इंतजार के बाद भक्तों को माता के दर्शन नसीब हुए। लोगों में नवरात्र के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग माता की जयकारों के साथ माता के दर्शन करने पहुंचते रहे। सुबह की आरती के समय से शाम सात बजे तक लोग माता के दर्शन करने आते रहे। यहां तक कि शाम करीब आठ बजे तक भंडारा भी चलता रहा। मंदिर प्रशासन का कहना है कि रविवार की छुट्टी के चलते मंदिरों में भारी संख्या में भक्त पहुंचे थे। भक्तों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले बढ़ गई है।

अष्टमी को लेकर कालीबाड़ी मंदिर में तैयारियां शुरू
दुर्गा अष्टमी को कालीबाड़ी मंदिर में विशेष रूप से मनाया जाता है। इसको लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर के प्रसाद के लिए मछली मंगवा ली गई है और अन्य तैयारियों के लिए बंगाल के पंडित भी पहुंच गए हैं। इसके लिए कालीबाड़ी मंदिर में पूरा दिन पूजा अर्चना होने वाली है। इसके साथ ही पूजा की अन्य सामग्रियों को भी बंगाल से ही मंगवाया गया है।