अलर्ट…हमीरपुर में आई फ्लू वायरस की दस्तक

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही जिला में संक्रमण का बढ़ा खतरा, हर रोज अस्पताल पहुंच रहे आठ से दस मरीज

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही आई फ्लू के संक्रमण की एंट्री हो गई है। इसका खुलासा नेत्र रोगों की ओपीडी की बढ़ी संख्या में हुआ है। रोजाना मेडिकल कालेज में आठ से दस मरीज आई फ्लू से पीडि़त पहुंच रहे हैं। आगामी समय में इनकी संख्या में इजाफा संभव है, क्योंकि मई तथा जून में आई फ्लू के मामलों में अधिक बढ़ौतरी होती है। सोमवार को आई ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। इन मरीजो में अधिकांश मरीज आंखों की एलर्जी से पीडि़त थे। वहीं कई लोग सफेद मोतिया का आप्रेशन करवाने के लिए तय की गई औपचारिकताओं को पूरा करने में लगे हुए थे। इसी दौरान पता चला कि अप्रैल महीने में ही आई फ्लू के मामले आना शुरू हो गए हैं। आई फ्लू एक संक्रामक रोग है जो नाक और गले की सूजन, खांसी, बुखार, थकान, शीतलता, शरीर में दर्द आदि जैसे लक्षणों के साथ होता है। यह वायरस मुख्यत: एक से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण होता है।

अगर समस्या बढ़ती हुई दिखे तो तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए। अधिक गर्मी होने की वजह से यह रोग फैलना शुरू होता है। मौसम में जब हयूमिडिटी बढ़ती है तो यह रोग हावी होने लगता है। अकसर इस रोग के मामले जून महीने में सामने आते हैं, लेकिन वर्तमान में अप्रैल महीने में ही लोग आई फ्लू की चपेट में आना शुरू हो गए हैं। आखों की ओपीडी में बढ़ रही इस रोग के मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंताजनक है। विभाग की माने तो आगामी समय में आई फ्लू संक्रमण से पीडि़त मरीजों का आंकड़ा ज्यादा हो जाएगा। यदि लोगों ने एहतियात नहीं बरती तो कई लोगों की आंखे संक्रमण की चपेट में आ सकती है। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अनिल वर्मा का कहना है कि आई फ्लू से बचने के लिए हमेशा हाथों को साफ रखें। सुनिश्चित करें कि बिना हाथ धोए आंखों को न छूएं।