चेपक में लखनऊ के नवाबों का लाजवाब खेल
एजेंसियां— चेन्नई
आईपीएल 2024 का 39वां मैच कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स व लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, जिसे लखनऊ ने छह विकेट से जीत लिया। ऋतुराज गायकवाड़ के शतक और शिवम दुबे की फिफ्टी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 211 रन का टारगेट दिया। फिर लखनऊ ने 211 रन के टारगेट को 19.3 ओवर में 213/4 रन बनाकर पूरा कर लिया। इससे पहले एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 210 रन बनाए। गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर नाबाद 108 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर 66 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और सात छक्के जमाए। दोनों के बीच 46 गेंदों में 104 रन की शतकीय साझेदारी हुई।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App