महाराजा अग्रसेन विवि में जी-20 पर जागरूकता कार्यशाला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ लॉ ने युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और पंजाब विश्वविद्यालय के विधि विभाग के सहयोग से विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान जी-20 जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ईश्युज एंड सोलुसनस रिलेटेड टू ड्रग डि-एडीक्सन एडं वोटर्स राइटस इन इंडिया विषय पर विशेषज्ञों ने विस्तृत चर्चा की। विशेषज्ञ वार्ता के प्रथम सत्र में पीजीआई चंडीगढ के डा. राहुल चक्रवर्ती और पंजाब विश्वविद्यालय के विधि विभाग की सहायक प्रो. अजेयिता संधु ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के एडवोकेट ब्रिया संधु एवं क्षितिज गोयल ने ड्रग एडिक्सन एवं अब्युज के कानूनी पहलुओं पर अपने विचार रखे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने कहा कि हमें अपने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नशे जैसी बुराइयों से स्वयं को एवं समाज को बचाना चाहिए। नामित चांसलर सुरेश गुप्ता ने कहा कि युवाओं को नशा करने की प्रवृति से खुद को बचाते हुए सामाजिक विकास में अपना योगदान करना चाहिए, सभी को देश के विकास के लिए अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए। वार्तालाप के अंत में स्कूल ऑफ लॉ की निदेशिका प्रो. ऋचा ने सभी विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।