बंगाणा ने वालीबाल में गगरेट को 2-0 से दी शिकस्त

ऊना आईटीआई स्पोटर्स काउंसिल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूलद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न मुकाबले,दिखा रोचक संघर्ष

नगर संवाददाता-ऊना
डिस्टिक ऊना आईटीआई स्पोर्टस कौंसिल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूलद प्रतियोगिता व कल्चरल मीट के दूसरे दिन विभिन्न मुकाबले खेले गए। बुधवार को वालीबाल मैच में राजकीय आईटीआई बंगाना ने एसओए गगरेट को 2-0 से हराया। सोफत प्राइवेट आईटीआई अवाहर मॉडर्न प्राइवेट आईटीआई मैडी को 2-0 से, राजकीय आईटीआई पंडोगा ने राजकीय आईटीआई पूबोवाल को 2-1, बीआरएम प्राइवेट आईटीआई. भलोन ने राजकीय आईटीआई मैहतपुर को 2-1 के अंतर से पराजित किया। कबडडी के मुकाबलों में न्यू एंजेल प्राइवेट आईटीआई पेखूबेला ने राजकीय आईटीआई नेहरियां को 37-36 के अंतर से, राजकीय आईटीआई ऊना ने एंजेल प्राइवेट आईटीआई पतेहर को 51-16 के अंतर से, राजकीय आईटीआई पंडोगा ने हिम गौरव प्राइवेट आईटीआई को 44-17 से, राजकीय आईटीआई मैहतपुर ने न्यू एंजेल प्राइवेट आईटीआई पेखूबेला को 47-23 के अंतर से, राजकीय आईटीआई पूबोवाल ने राजकीय आईटीआई बंगाना को 40-15 के अंतर से राजकीय आईटीआई ऊना ने शोभित प्राइवेट आईटीआई चलोला को 48-28 के अंतर से हराया।

खो-खो के लडकों के मुकाबलों में राजकीय आईटीआई ऊना ने पंडोगा को 15-2 से, एसबीएन प्राइवेट आईटीआई बढेरा ने राजकीय आईटीआई बंगाना को 12-5 के स्कोर से पराजित किया। खो-खो फाइनल मुकाबले में एसबीएन प्राइवेट आईटीआई बढेरा ने राजकीय आईटीआई ऊना को 22-11 के अंतर से हराया। खो-खो लडकियों के फाइनल मुकाबले में राजकीय आईटीआई (महिला) ऊना ने राजकीय आईटीआई ऊना को 10-2 के अंतर से हराया। बैडमिंटन के मुकाबलों में लडकियों में राजकीय आईटीआई मैहतपुर राजकीय आईटीआई बंगाना को सीधे सेटों में 2-0 से व राजकीय आईटीआई (महिला) ऊना ने राजकीय आईटीआई ऊना को 2-0 से हराया। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में राजकीय आईटीआई ऊना ने न्यू एंजेल प्राइवेट आईटीआई पेखूबेला को 2-0, राजकीय आईटीआई बंगाना ने राजकीय आईटीआई मैहतपुर को 2-0 से हराया। वहीं सोलो सोंग में हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ ने पहला स्थान अर्जित किया। गवर्नमैंट आईटीआई बंगाणा ने दूसरा तथा गवर्नमैंट आईटीआई पंडोगा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।