राहुल के साथ की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, अब थामा BJP का दामन

By: Apr 25th, 2024 1:16 pm

मैसूरु। एक आकस्मिक राजनीतिक घटनाक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड से सांसद राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर तक साथ चलने वाले कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ. शुश्रुत गौड़ा ने बुधवार को पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। डॉ गौड़ा ने कल बेंगलुरू स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण और भाजपा के चुनाव प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर डॉ. गौड़ा ने कहा, “मेरा लक्ष्य लोगों की सेवा करना है और मुझे लगा कि मेरे सपने को साकार करने के लिए भाजपा सबसे अच्छी पार्टी है।” उन्होंने ‘सही लोग, सही मंच’ और सामाजिक सरोकारों के लिए वास्तव में प्रतिबद्ध लोगों को अवसर प्रदान करने के लिए भाजपा की प्रशंसा की। उन्होंने कांग्रेस पर समाज को जाति के आधार पर विभाजित करने का आरोप लगाया। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एचए वेंकटेश ने डॉ गौड़ा के पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर अपनी टिप्पणी में कहा “शुश्रुत के जाने से मैसूरु लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह पार्टी संगठन में सक्रिय नहीं थे।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App