ढांडा के जंगल में लगे कूडे के बड़े-बड़े ढेर

कूड़े की गाड़ी आने के बाद भी लोग फेंक रहे जंगल में कूड़ा, आवारा पशुओं और बंदरों ने जमाया डेरा

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
टुटू वार्ड के साथ लगते पंचायत एरिया ढांडा के जंगल में कूड़े के ढेर लगे हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। पिछले कई सालों से इस एरिया में गंदगी की ये समस्या बनी है। जंगल पूरा कूड़े के ढेर में तबदील हो गया है। लोग चलते-फिरते नाक बंद करने को मजबूर है। इस एरिया की हालत ऐसी है कि सुबह हर रोज कूड़ा उठाने के लिए कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आती है, लेकिन उसके बाद भी लोग आते -जाते कूड़ा फेंक रहे हैं। यह रोड एनएच है और लोअर हिमाचल जाने वाले सभी लोग इसी सडक़ से गुजरते हैं।

इस कारण इस पूरे एरिया में कुत्तों, बंदरों और आवारा पशुओं का आतंक भी बढ़ गया है। कूड़े के ढेर के आसपास पूरा दिन आवारा पशु और बंदर मंडराते रहते हैं। ऐसे में जो लोग पैदल जाना चाहते हैं, उनक चलना ही मुश्किल हो गया है। दूसरा टुटू स्कूल जाने वाले बच्चे और उनके अभिभावक बंदरों की समस्या से काफी परेशान है। इस एरिया में पंचायत प्रतिनिधियों ने कभी सफाई करने की नहीं सोची और यह समस्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। इससे पहले पूर्व में मेयर रही कुसुम सदरेट ने यहां एक बार सफाई अभियान चलाया था लेकिन उसके बाद फिर से स्थिति वैसी ही हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगल में सफाई करवाई जाए। समय रहते यदि ऐसा नहीं हुआ तो आसपास के एरिया में बीमारियां फैलने का खतरा है।