भाजपा ने कार्यक्रमों को बनाई रणनीति

बिलासपुर में मीटिंग कर किया मंथन ,विधायक रणधीर शर्मा भी रहे मौजूद

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नयनादेवी मंडल भाजपा ने सक्रियता बढ़ा दी है। इस कड़ी में बुधवार को नयनादेवी अप्पर मंडल अध्यक्ष लेखराम ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा के बिलासपुर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इसके तहत छह अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस प्रत्येक बूथ पर मनाने का निर्णय लिया गया। उसी दिन दोपहर के समय भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। जकातखाना में आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का 10 वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक और उपलब्धियों से भरा है। इस अवधि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में जहां देश का चहुंमुखी विकास हुआ, वहीं पूरे विश्व में भी भारत का नाम ऊंचा हुआ है।

केंद्र सरकार की बदौलत बिलासपुर जिला में भी विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। एम्स जैसा बड़ा स्वास्थ्य संस्थान नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के कोठीपुरा में बनाया गया है। फोरलेन का काम पूरा करने के साथ ही अब भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नयनादेवी और झंडूता को आपस में जोडऩे के लिए गोविंद सागर पर बागछाल पुल तैयार हो चुका है। हालांकि इसका कुछ काम अभी बाकी है, लेकिन झूठा श्रेय बटोरने के लिए मुख्यमंत्री ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले आनन-फानन में इसका उद्घाटन कर दिया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि इस पार्टी की नींव ही झूठ पर टिकी है।