किन्नौर में मनाया भाजपा का स्थापना दिवस

भाजयुमो ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कसी कमर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
भारतीय जनता यूवा मोर्चा किन्नौर ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष ललित नेगी की अध्यक्षता में अपना 45वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम उपाध्यक्ष व एसटी मोर्चा प्रदेश प्रभारी सुरत नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष यशवंत नेगी सहित कई पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने पोवारी से रिकांगपिओ बाजार तक बाइक व कार रैली निकाली व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर नारे भी लगाए। भाजयुमो जिला महामंत्री ललित नेगी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का छह अप्रैल 1980 की स्थापना हुई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज विश्व के शक्तिशाली व बड़े नेता के रूप में पहचान बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियों से जनता को एप के माध्यम से रू -ब-रू करवाई गई। उन्होंने कहा कि भाजयुमो किन्नौर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बजा दिया है तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमर कस ली है। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री चंद्र पॉल, कोषाध्यक्ष कंवर सिंह, जिला परिषद सदस्य शांता कुमार, पूह मंडल अध्यक्ष सुभाष छोरज्ञा, जिला आईटी संयोजक कृपाल शोम, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रवीण मोयान, भाजयुमो जिला प्रवक्ता अभिनव, जिला महामंत्री, महेश व पंकज, जिला कार्यकारिणी एवं मंडल के कार्यकत्र्ता मौजूद थे।