छत में तीन लोगों से पकड़ा चिट्टा

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7.15 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े तीनों आरोपी

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन लोगों को 7.15 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ही आरोपी बरमाणा क्षेत्र में नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहे थे। लेकिन पुलिस से नहीं बच सके। पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चिट्टा बेचने का कार्य करते हैं। पुलिस की ओर से कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी भराड़ी से भगेड़ रोड़ के मध्य स्थित छत में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस की ओर से तीन लोगों को पकड़ा गया है। आरोपियों की पहचान राकेश कुमार निवासी हरनोड़ा उम्र 37 साल, पंकज ठाकुर निासी नागल उम्र 32 साल, अंकेश कुमार निवासी धारटटोह उम्र 35 साल के तौर पर हुई है। पुलिस की ओर से नशा माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है।