नाहन में सडक़ों और गलियों में खड़ी गाडिय़ों से शहरवासी तंग

सालों से पार्किंग की समस्या का नहीं हुआ हल, बेतरतीन ढंग से खड़ी गाडिय़ां पुलिस के लिए बनी सिरर्दद

सूरत पुंडीर-नाहन
सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन को दशकों से पार्किंग की समस्या से निजात की उम्मीद पूरी नहीं हो रही है। हालत यह है कि नाहन शहर की तंग गलियों और सडक़ों पर सैकड़ों की संख्या में वाहन जहां स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं तो वहीं पुलिस और प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। इसके अलावा शहर की तंग गलियों और सडक़ों में वाहनों की पार्किंग शहर में जाम का भी कारण बन रही हैं। नगर परिषद नाहन और जिला प्रशासन ने बीते माह थोड़ी सी राहत बीते माह शहर के लोगों को गुन्नूघाट नगर परिषद के कार्यालय के समीप करीब 150 वाहनों की पार्किंग का उद्घाटन कर देने का प्रयास किया है, परंतु अभी भी नाहन शहर की वाहनों की रेलमपेल को देखते हुए यह पार्किंग ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। जिला मुख्यालय नाहन में सडक़ों पर वाहनों की पार्किंग आम लोगों के लिए परेशानी बनती जा रही है। ऐसे में नाहन शहर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर संवेदनशील बनता जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी बजह यह भी है कि नाहन शहर की गलियां व सडक़ें काफी तंग हालात में हैं। नाहन शहर की सर्कुलर रोड की बात हो या अमरपुर मोहल्ला, नया बाजार, रानीताल, कच्चा टैंक या शिमला रोड सडक़ों पर खड़े वाहन कार व दोपहिया वाहनों ने शहर की खूबसूरती को ग्रहण लगा रखा है। सडक़ों पर बेतरतीब टू व्हीलर पार्क कर दिए जाते हैं। दरअसल हाल ही में नगर परिषद द्वारा निर्मित बहुमंजिला पार्किंग शुरू हो चुकी है। गुन्नूघाट चौकी के समीप सैनिक विश्राम गृह के सामने अवैध पार्किंग सिरदर्दी का सबब है। चंद कदम के फासले पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ शिकंजा कस दिया है।

गौर हो कि यह वही जगह है जहां एक बाइक सवार की हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर होने के चलते मौत हो गई थी। उधर जेबीटी स्कूल के नीचे सर्कुलर रोड पर अवैध पार्किंग के हटने की सुकून देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। हर वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस से यह सवाल पूछता था कि यहां पर पार्किंग के लिए कहां जाएं। अब ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी एक जानदार जवाब देते हैं कि आप नगर परिषद की पार्किंग में वाहनों को पार्क कर सकते हैं। इसके अलावा बस स्टैंड में भी पार्किंग उपलब्ध है। गुन्नूघाट से बस स्टैंड के बीच नगर परिषद, डिसूजा क्लीनिक के समीप निजी व बस स्टैंड पर एचआरटीसी की पार्किंग उपलब्ध है। इसके अलावा ढाबों मोहल्ले में भी नगर परिषद की पार्किंग चल रही है। मोटे अनुमान के मुताबिक कैंट चौक से गुन्नूघाट तक तकरीबन 70 से 80 वाहन सडक़ के किनारे पार्क किए जाते हैं। समस्या इस कारण भी पनपती है कि सडक़ के दोनों तरफ ही वाहन पार्क कर दिए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि जेबीटी स्कूल के सामने भी कई वर्ष पहले एक पंचायत प्रधान की उस समय मौत हो गई थी जब वो अपनी गर्भवती पत्नी के साथ अस्पताल जा रहे थे। उधर अस्पताल राउंड में भी अवैध पार्किंग बड़ी समस्या है। शहरवासियों की मांग रही है कि अस्पताल राउंड की अवैध पार्किंग पर भी शिकंजा कसा जाना चाहिए। गल्र्स स्कूल के समीप ही वाहनों का जमावड़ा इस कद्र रहता है कि मेडिकल कालेज की तरफ जाने वाली सडक़ पर आपातकालीन वाहन को भी निकलना मुश्किल हो जाता है। (एचडीएम)