डीसी और एसपी ने जांचे स्ट्रांग रूम के प्रबंध

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में होगी कुल्लू, मनाली, बंजार और आनी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती, जांची व्यवस्था

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू तोरुल एस रवीश व पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में प्रस्तावित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कुल्लू जिला में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां इन दिनों जोरो पर हैं। इसी के दृष्टिगत उपायुक्त कुल्लू एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश और पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू स्थित प्रस्तावित काउंटिंग सेंटर व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां प्रस्तावित मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम व मीडिया सेंटर की व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में चारों विधानसभा क्षेत्रों कुल्लू, मनाली, बंजार व आनी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के यहां की जानी है। चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए चार मतगणना केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें बंजार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना धरातल मंजिल के आट्र्स ब्लॉक तथा स्ट्रांग रूम इसी मंजिल स्थित टेबल टेनिस रूम, आनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महाविद्यालय की प्रथम मंजिल में व स्ट्रांग रूम भी इसी मंजिल में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। मनाली विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती दूसरी मंजिल तथा इसी मंजिल में स्ट्रांग रूम स्थापित करना प्रस्तावित है।

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती तीसरी मंजिल स्थित बहुउद्देशीय हॉल में करनी प्रस्तावित है और स्ट्रांग रूम दूसरी मंजिल में बनाया जाना प्रस्तावित है। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने तहसीलदार निर्वाचन अधिशासी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्ट्रांग रूम से सबंधित सभी व्यवस्थाएं व कार्य समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, एसडीम विकास शुक्ला, एसडीएम मनाली रमण शर्मा,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण बीएस नेगी, तहसीलदार निर्वाचन वीना कुमारी आदि उपस्थित रहे।