बरोटीवाला में मिली प्रवासी की लाश… सोलन में महिला की मौत पर परिजनों में लगाए गंभीर आरोप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बद्दी
औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत हरीपुर संपर्कमार्ग पर एक प्रवासी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई, प्रवासी कामगार अपने कमरे से कचरा फैकने के लिए निकला था, लेकिन बाद में उसकी लाश मिली। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की लाश का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह किसी ने पुलिस को संपर्क मार्ग पर एक प्रवासी की लाश होने की सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल का रुख किया और लाश को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि उक्त प्रवासी तुलसी कुमार ( 56 )पुत्र जमना राम गांव भगरा जिला बिहार स्थानीय उद्योग में काम करता था और कोटला में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था।

बताया जा रहा है कि उसके पास से कचरे से भरा डस्टबीन मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है की वह कचरा फैंकने कमरे से निकला था और इसी दौरान वह मुंह के बल गिर गया, जिससे उसकी मौत हुई हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों से पर्दा उठने की बात कह रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी बददी व फोरेंसिक बिशेषज्ञों की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कि या और साक्ष्य जुटाए। डीएसपी बददी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नालागढ़ रवाना कर दिया है।