दिल्ली के हौसले बुलंद, हैट्रिक पर इस टीम की नजर

By: Apr 3rd, 2024 12:08 am

विशाखापट्टनम। आईपीएल का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता के बीच विशाखापट्टनम में बुधवार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए अच्छी बात ये है कि पिछला मुकाबला दोनों ने ही जीता था। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया था। यह दिल्ली की पहली जीत थी। ऐसे में ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम के हौसले बुलंद होंगे। दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स भी लगातार दो मैच जीत चुकी है।

दिल्ली के खिलाफ मैच में कोलकाता की नजर जीत की हैट्रिक पर होगी। ऋषभ पंत ने पिछले मैच में 32 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी और वो पुराने रंग में नजर आए थे और पृथ्वी शॉ की वापसी से टीम मजबूत हुई है। उन्होंने पिछले मैच में 27 गेंद में 43 रन की पारी खेली थी। वहीं, डेविड वॉर्नर का बल्ला भी खूब बोला था। ऐसे में केकेआर के खिलाफ वॉर्नर और शॉ के पास तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App