फैसले के बावजूद अभी तक नहीं मिला कब्जा

अपनी जमीन पाने को भटक रही 93 वर्षीय वृद्धा, डीसी ऑफिस पहुंची

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
प्रदेश की ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार ने आमजन को राजस्व संबंधी मामलों से निजात दिलवाने के लिए इंतकाल अदालतों का आयोजन किया है, जिससे हजारों लोगों को राहत भी मिली है, लेकिन आज भी कुछ मामले ऐसे सामन आ रहे हैं जहां जिंदगी के आखिरी पड़ाव में भी बुजुर्गों को अपनी जमीनों पर कब्जा नहीं मिल पाया है। मंगलवार को ऐसा ही एक मामला हमीरपुर में देखने को आया। यहां 93 साल की एक वृद्ध महिला जमीन से जुड़े अपने मामले की गुहार लेकर डीसी हमीरपुर के पास पहुंची।

डीसी हमीरपुर को सौंपे शिकायत पत्र में 93 वर्षीय रोशनी देवी निवासी गांव अणु खुर्द ने बताया कि मेरी भूमि के केस नंबर 435/1995 माननीय आदालत से वर्ष 2000 में फैसला हो चुका है। दूसरी पार्टी जिनके पास हमारी भूमि एस कनाल 17 मरले निकली हुई है कोर्ट के फैसले के तहत वे लोग अपीलों में जाते रहे लेकिन आदेश वही रहे फिर हमने मार्च 2023 में करोना काल के बाद भूमि का कब्जा लेने के लिए तहसीलदार हमीरपुर को फैसले के तहत कार्यवाई करने के लिए वकील के द्वारा गत 16 मार्च को केस बनाकर भेजा लेकिन आजतक इस पर कोई कार्यवाई नहीं की गई। वृद्धा के अनुसार माननीय आदालत के फैसले के बावजूद मुझे मेरी भूमि नहीं दी जा रही है। बुजुर्ग महिला ने कहा कि मैं 93 वर्ष की हूं और जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर हूं। मैं सरकार से निवेदन करती हूं कि मेरे मेरे जीते जी मुझे मेरी भूमि दिलवाई जाए। डीसी हमीरपुर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व विभाग को तुरंत मामला सुलझाने के निर्देश जारी किए हैं।