धर्मपुर-सरकाघाट-लौंगणी रोड पर गड्ढों की भरमार

निजी संवाददाता-अवाहदेवी
धर्मपुर सरकाघाट व टीहरा से जुड़े धर्मपुर उपमंडल की सडक़ों की हालत आए दिनों बेहद खस्ता बनी हुई है। सडक़ों के बीचों बीच गड्ढे जहां हादसों को न्योता दे रहे हैं। वहीं उड़ती धूल से आम जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग इन सडक़ों में टायरिंग तो दूर लेकिन पेच वर्क करना भी शायद भूल गया है। धर्मपुर उपमंडल से दूरदराज क्षेत्र सहित प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग सरकाघाट व मंडी व हमीरपुर मुख्यालय इन सडक़ों के माध्यम से पहुंचते हैं। लेकिन धीमी गति से हो रहे निर्माणाधीन एनएच -तीन के कार्य के चलते व पर्याप्त रूप से सडक़ों में मरम्मत न होने के चलते स्कूली बच्चों, दफ्तर में जाने वाले कर्मचारियों, बुजुर्गों, राहगीरों स्कूल व कालेज जाने वाले विद्यार्थियों को दिन प्रतिदिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उड़ती धूल से सडक़ में पैदल चलना कहीं आफत से कम नहीं है। लेकिन धर्मपुर उपमंडल व मुख्यालय को जोडऩे वाली सडक़ दिन प्रतिदिन लोग धूल फांक रही है।

इसी कड़ी में धर्मपुर सरकाघाट मार्ग लौंगणी, पाड़छू इत्यादि अन्य स्थानों में सडक़ का बड़ा ही बुरा हाल है। कई जगह-सडक़ नाले में तबदील हो चुकी है तो कई जगह अधूरे पड़े कायज़् की वजह से आम जनता को मुश्किलें पेश आ रही है द्य यही नहीं सडक़ से जुड़े बाजारों में सटी दुकानों में खाद्य सामान व अन्य समान सभी खराब हो रहा है। ऐसे में दुकानदारों को हजारों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। धूल की वजह से संक्रमित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। वहीं दुकानों में रखी खाद्य सामग्री, फल, सब्जियां, भी खराब हो रही हैं। इस समस्या बारे स्थानीय लोगों, राहगीरों समाज के लोगों वाहन चालकों ने लोक निर्माण विभाग व एनएचए आई से जल्द ही खराब सडक़ो की दशा सुधारने की गुहार लगाई है।