मंड में एक-दूसरे को गले मिल दी ईद की बधाई

मंड मियाणी, मंजवाह, मलकाना, स्नौर, इंदौरा कालोनी के 300 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लिया हिस्सा

निजी संवाददाता- मीलवां
ब्लाक इंदौरा के मंड एरिया में ईद उल फितर की धूम रही। मंड एरिया के गांवों मंड मियाणी, मंजवाह मलकाना, स्नौर, भुंबला, त्योड़ा कालोनी, इंदौरा कालोनी से 300 से अधिक मुसलमान समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद मंड मियाणी में एकत्रित होकर ईद की नमाज अता की। मौलबी मक्खन दीन ने इस मौके पर नमाज अता करवाई तथा अब्दुल्लाह ने फतवा सुनाया। इस दौरान मुस्लमान भाइयों ने एक-दूसरे को गले-मिलकर ईद की बधाई दी। पंचायत प्रधान कासिमद्दीन ने इस शुभ अवसर पर देश-प्रदेश की खुशहाली और प्रगति की कामना करते हुए हिंदू भाइयों द्वारा उन्हें बधाई देने पर उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मुरीद हुसैन, कासिमद्दीन, आलमगिरी, हाशिम अली, सैफ अली आदि मौजूद रहे । मंड एरिया के एक अन्य गांव गगवाल की अली मस्जिद में भी गंगवाल, बकराड़वां, बसंतपुर, भुंबला, त्योड़ा व महदपुर से मुसलमानों भाइयों ने इक_े होकर ईद की नमाज अता की तथा अली मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद लाल हुसैन अंबी ने इस शुभ अवसर पर सरकार व प्रसाशन को बधाई देते हुए प्रदेश और देश की खुशहाली और प्रगति की कामना की है।

ज्वालामुखी में धूमधाम से मनाया ईद का त्योहार
ज्वालामुखी। ज्वालामुखी और आसपास के क्षेत्र में ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। गुर्जर कल्याण बोर्ड के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलजार मोहम्मद ने बताया कि गुरुवार को अंब पठियार में ईद का पर्व मनाया गया और सभी भाइयों ने एक-दूसरे के गले मिलकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। सबने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी और रवैया खिलाकर खुशी का इजहार किया। गुलजार मोहम्मद ने समस्त प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी और सबकी मंगल कामना की फरियाद की।