20 साल बाद भी उतराला होली सडक़ का काम अधूरा

सडक़ चिंतन समिति ने एसडीएम बैजनाथ को सौंपा ज्ञापन

कार्यालय संवाददाता- बैजनाथ
उतराला-होली सडक़ चिंतन ने उपमंडल अधिकारी नागरिक बैजनाथ को ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस सडक़ निर्माण को गति प्रदान कर पूरा करने के आदेश संबंधित विभाग को दिए जाएं। समिति के महासचिव राज कपूर एवं अन्य सदस्यों ने सरकार का आभार भी जताया है, इस सडक़ का निर्माण कार्य के लिए 13 करोड़ रुपए मुहैया करवाए गए थे व साथ ही साथ ज्ञापन के माध्यम से चिंतन समिति होली व बैजनाथ की समस्त जनता ने आग्रह किया है कि इस सडक़ के निर्माण कि मांग दो विधान क्षेत्र बैजनाथ और भरमौर की जनता की वर्षों से करती आ रही है, परंतु उतराला होली सडक़ का निर्माण बीस साल बीत चुके हैं, पूरा नहीं हो सका। समिति का कहना है कि हाल ही में इस सडक के निर्माण हेतु रुपए 13 करोड़ स्वीकृत हुए, जिसका काम चल रहा था व कांट्रैक्ट मुताबिक अप्रैल 2023 तक ये सडक़ का काम फेंचा के पानी तक पूरा होना था, परंतु अति खेद का विषय है कि इस सडक़ के निर्माण का समय पूरा हो जाने के बावजूद सडक़ का काम पूरा नहीं हो पाया है।

उन्होंने मांग की है कि इस सडक़ के बन जाने से पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा और तीन महादेव के मंदिर श्री महाकाल मंदिर, बाबा बैजनाथ मंदिर तथा चोरासी मंदिर भरमौर भी एक साथ जुड़ जाएंगे तथा लाखों लोग पुण्य के भागीदार बनेंगे। इस सडक़ मार्ग पर संघर्ष समिति सदैव शासन व प्रशासन का सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी, परंतु विभाग द्वारा जिस तरह का उदासीन रवैया इस सडक़ के निर्माण के लिए अपनाया जा रहा है, उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। समिति मांग करती है कि सडक़ का काम तय नियमों के अनुसार क्यों नहीं हुआ, अन्यथा समिति लोक निर्माण विभाग विभाग का घेराव करेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी । समिति ने मांग की है कि इन सुझावों के साथ होली उतराला सडक़ चिंतन समिति आपसे आग्रह करती है कि इन सुझावों पर गौर फरमाए, ताकि उतराला-होली सडक धरातल में दिखे व दिखने के साथ इसका फायदा सरकार व दो विधानसभा के लोगों को भी मिल सके।