जिला में आने वाली हर गाड़ी की हो रही जांच-पड़ताल

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में तीन राज्यों की सीमाओं से लगते सिरमौर जिले के अंतरराज्यीय बैरियरों पर विशेष सख्ती बरती जा रही है। प्रदेश में आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। शराब सहित नशे के लिए उपयोग होने वाली वस्तुएं प्रदेश में प्रवेश न हो। इसके लिए पुलिस ने विशेष तैयारी की है। सभी नाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सीमा से लगते सिरमौर जिले में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। प्रदेश में आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। यह सब इंतजाम लोकसभा चुनाव को लेकर किए जा रहे हैं, जिसके लिए पांवटा की एसडीपीओ आईपीएस अदिति सिंह नाको पर जा कर जांच कर रहे हैं, साथ ही वहां पर तैनात पुलिस जवानो को दिशा निर्देश दे रहे है। इस दौरान सोमवार को एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह उत्तराखंड सीमा के साथ लगते जोंग नाके पर पहुंची वह वहां मौजूद पुलिस जवानो को चुनावों के मध्यनजर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने बताया की लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने सभी नाको पर चौकसी बड़ा दी है। उन्होंने कहा की पुलिस जवान नाको पर मुस्तैद है। इस दौरान वह खुद पांवटा के साथ लगती हरियाणा सीमा बहराल, हरिपुर खोल, उत्तराखंड के साथ लगती सीमा गोविंद घाट, खोदरी माजरी, किलोड का निरीक्षण कर रही है, वह जवानो को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे है। बता दें की लोकससभा के पहले चरण के दौरान पांवटा के साथ लगती सीमा उत्तराखंड में भी 19 अप्रैल को चुनाव होने है। जिसको लेकर पांवटा साहिब की सीमाओं पर भी पुलिस मुस्तैद है।