बाहरी नेता मंजूर नहीं

ब्लॉक कांग्रेस स्पीति ने प्रस्ताव पारित कर हाइकमान को भेजा
जिला संवाददाता-केलांग
ब्लॉक कांग्रेस स्पीति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर हाइकमान को भेजकर संगठन के ही व्यक्ति को टिकट देने का आग्रह किया है। ब्लॉक कांग्रेस ने कहा है कि बाहरी नेता को कतई मंजूर नहीं किया जाएगा। स्पीति ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की आम बैठक बुलाई गई, जिसमें स्पीति ब्लॉक के सभी पंचायतों के प्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक, जन जातीय सलाहकार परिषद के सदस्य, महिला एवं युवा वर्ग के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में प्रस्ताव पास कर पार्टी हाइकमान को भेजा है, जिसमे कहा है हाइकमान पार्टी कैडर से ही किसी नेता को टिकट दें। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की और से मनोनीत छेवांग तंडीन उर्फ तनु निवासी ग्राम तावो लीडर ऑफ डेवलपमेंट मिशन कॉर्डिनेटर जिला सोलन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ने भी बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जिला लाहुल स्पीति के वोटर अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र को बचाने के साथ गरीबी, महंगाई को दूर करने के लिए जरूर वोट दें। सभी आपसी गिले शिकवे को भुला कर संगठन को मजबूत करने के लिए काम करें। प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय भी लिया गया कि पार्टी कैडर के किसी भी नेता को टिकट मिलने पर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करबे के लिए काम करेंगे।

कंगना बताएं प्रदेश में पर्यटन पर क्या किया
मनाली। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के मनाली में कांग्रेस को कोसने पर मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कंगना पर पलटवार किया है। भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कंगना ने बालीवुड में बहुत नाम कमाया है। मनाली को अपना दूसरा घर बताने वाली कंगना ने इतनी बड़ी स्टार बनने के बाद भी मनाली के लिए कुछ नहीं किया। वह मुंबई में बैठकर हिमाचल व मनाली के सौंदर्य का मात्र गुणगान ही कर देती तो मनाली को पर्यटन की दृष्टि से लाभ पहुंचता। इतने लंबे समय से मनाली में रहने वाली कंगना को बाढ़ के समय यहां के लोगों का दुख दर्द नजर नहीं आया। कंगना सबसे पहले यह बताए कि उन्होंने आज तक मनाली के लिए क्या किया। गौड़ ने कहा कि मनाली विधानसभा की जनता जानती है कि सही क्या है और झूठ क्या है। जनता कंगना के झूठे झांसे में आने वाली नहीं है। मनाली के लोग जानते हैं कि प्रदेश के सीएम ने आपदा के समय कैसे हजारों पर्यटकों को सुरक्षित उनके घर भेजा। उस समय कंगना को मनाली वासियों की याद आई होती और कुछ मदद को होती तो आज मनाली वासी कंगना के ऋणी होते। उन्होंने कहा कि बीजेपी जितना मर्जी प्रचार कर ले जनता कांग्रेस को ही अपना वोट देगी।