समीरपुर में बांसों के झुंड में भडक़ी आग

लोगों में मचा हडक़ंप,अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने काबू में की लपटें

नगर संवाददाता- कांगड़ा
कांगड़ा के साथ लगती पंचायत समीरपुर में रिहायशी मकानों के साथ लगते बांसों के झुंड में आग लगने से जहा क्षेत्र के लोगों में हडक़ंप मच गया, वहीं इस आग को बुझाने में अग्निशमन विभाग कर्मियों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि कांगड़ा के साथ लगते समीरपुर के साथ लगते जंगल में स्थित बांसों के झुंड में अचानक आग लगने के बाद आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया, जिसे साथ लगते रिहायशी मकानों में से रहने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें झलकना शुरू हो गई। आग का भयंकर रूप देखते ही लोगों ने इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग कार्यालय कांगड़ा में दी, इसके तुरंत बाद विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाना शुरू कर दिया।

खबर लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग द्वारा दूसरी गाड़ी से आग बुझाई जा रही थी। बांसों के झुंड में लगी आग मकानो की ओर बढऩे लगीं, जिसे अग्निशमन विभाग कर्मियों द्वारा बुझाया गया। वहीं बात करने पर अग्निशमन विभाग कांगड़ा के इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके अग्निशमन विभाग का एक दल मौके पर भेज दिया गया। वहीं समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य चला हुआ था।