योल में आधी रात को चार कारें राख

नर्सिंग कालेज के पास पेश आया हादसा, बेकाबू लपटें देखकर मच गई अफरा-तफरी

कार्यालय संवाददाता- योल
योल नर्सिंग कालेज के पास रात करीब दो बजे अचानक चार कारें धू- धू कर पूरी तरह जल गई। अचानक लगी आग से आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गई। करीब सवा तीन बजे धर्मशाला से आई फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक चारों गाडिय़ां पूरी तरह जल चुकी थीं। दो गाडिय़ां जिनमें एक वैन व एक टैक्सी इमेज गाड़ी योल के आशीष चंदेल और एक सिट्रोन गाड़ी योल के ही विजय राणा तथा चौथी गाड़ी चंडीगढ़ की टैक्सी थी, जिसमें ड्राइवर सोया हुआ था। उसे जब पता लगा कि उसकी गाड़ी में आग लग गई है, तो वह गाड़ी से बाहर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सबसे पहले उसी गाड़ी में लगी, जिसमें ड्राइवर सोया हुआ था। योल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश ठाकुर ने कहा कि रात करीब दो बजे चंडीगढ की टैक्सी के ड्राइवर ने आग लगने की सूचना व लोकेशन पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई व सुबह फोरेसिंक विभाग ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। टैक्सी ड्राइवर संदीप ने बताया कि वह गाड़ी में सो रहा था कि आधी रात अचानक गाड़ी के शीशे टूटने की आवाजें आईं, जब उठ कर देखा तो गाड़ी में आगे आग लग गई है। उसने पानी की बोतलों व फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बहुत तेजी से भडक़ रही थी, तो उसने तुरंत 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया ।