एफपीओ ने टरमरिक मैन से खरीदा 20 क्विंटल बीज

निजी संवाददाता- सरकाघाट
धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा ने हिमाचल प्रदेश के बड़ोह कांगड़ा निवासी कर्नल प्रकाश चंद राणा द्वारा तैयार किया गया जैविक हल्दी का 20 क्विंटल बीज एफपीओ द्वारा क्रय किया गया है। जिसे किसानों को वर्तमान फ सल सीजन में उपलब्ध कराया जा रहा है। एफ पीओ संचालन समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल भरमौरिया, सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया की धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्वारा संधोल, टिहरा, सजाओ, धर्मपुर, बरोटी, मंडप, डरवाड़ इत्यादि क्षेत्रों में हल्दी बिजाई के क्लस्टर निर्धारित करने के लिए 22से 30 अप्रैल तक किसानों की बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया है और 24 अप्रैल को बडोह कांगड़ा में हल्दीमैन का खिताब हासिल कर चुके रिटायर्ड कर्नल पीसी राणा से इसकी बिजाई बारे जानकारी प्राप्त करने के लिए किसानों का एक दल वहां जाएगा ताकि उसके आधार पर मई माह से हल्दी की बिजाई यहां पर की जा सके।

सतपाल चौहान ने बताया कि एफ पीओ द्वारा लाया गया बीज पूर्णत: गैर रसायनिक विधि से तैयार किया गया और लैब द्वारा सत्यापित है। हल्दी बीज कर्नल प्रकाश राणा द्वारा आंध्र प्रदेश से दस बारह साल पहले लाया गया था जो सात महीने में तैयार हो जाता है। उन्होंने बताया कि एफ पीओ ने इस वर्ष बड़े पैमाने पर हल्दी की बिजाई करने का प्लान तैयार किया है और अगले साल इससे 50 लाख रुपये का कारोबार करने की योजना बनाई है। एफ पीओ के सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हल्दी उत्पादन के लिए धर्मपुर भौगोलिक और जलवायु की दृष्टि उपयुक्त एरिया है और इसे बंदर और अन्य जंगली जानवर भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इसलिए इसकी पैदावार बढ़ा कर इसे आजीविका का स्थायी और टिकाऊ माध्यम बनाया जा सकता है और धर्मपुर का आर्थिक विकास सुदृढ़ बनाया जा सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि हल्दी का पाउडर बनाने की पिसाई मशीन पहले से ही यहां पर स्थापित की गई है और उसे मार्केट करने के लिए एफ पीओ ने लिफाफे इत्यादि भी उपलब्ध करवा लिए हैं। ये हल्दी पूरी तरह से जैविक कृषि विधि से तैयार की जाएगी तो इसकी मांग राष्ट्रीय स्तर की मार्केर्ट में ज्यादा है और इसका दाम भी अच्छा मिलता है।