गागल सीमेंट वक्र्स बरमाणा की टीम छाई

निजी संवाददाता-बरमाणा
सीमेंट नगरी बरमाणा के स्पोर्ट्स ग्राउंड में एक दिवसीय अडानी प्रीमियम लीग नॉर्दन जोन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के शुभारंभ में नालग के 100 वर्षीय राम दित्ता ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत। जबकि मुख्य संयंत्र प्रबंधक व सेवानिवृत्त स्क्वाड्रन लीडर संजय वशिष्ठ ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में गागल सीमेंट वर्कस बरमाणा और राजपुरा की टीम के मध्य मैच खेला गया। 16 ओवरों के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गागल सीमेंट वर्कस बरमाणा की टीम ने 211 रन बनाए। जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हुकुम सूद ने नाबाद 111 रनों का योगदान दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजपुरा की टीम 179 रनों पर ऑल आउट हो गई। हुकुम सूद को बैस्ट बल्लेबाज, जबकि तीन विकेट चटकाने वाले नितिन को बैस्ट बाउलर के खिताब से नवाजा। गागल सीमेंट वक्र्स टीम का अगला मैच रोपड़ में होगा। गौर हो कि चार कलस्टर्स की इस प्रतियोगिता के मैच विभिन्न स्थानों पर खेले जाएंगे। मुख्यतिथि रामदित्ता को एसीसी अडानी ग्रुप की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर स्क्वाड्रन लीडर संजय वशिष्ठ ने कहा कि अडानी ग्रुप का प्रयास रहा है कि हमेशा राष्ट्र निर्माण के साथ जुड़े रहे।

एसीसी अडानी ग्रुप के हैड संजय वशिष्ठ ने बरमाणा में आयोजित एक दिवसीय अडानी प्रीमियम लीग नॉर्दन जोन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के शुंभारंभ के लिए क्षेत्र के 100 वर्षीय मतदाता रामदित्ता को आमंत्रित किया था। उन्होंने इस खेल उत्सव के माध्यम से जिला निर्वाचन विभाग द्वारा शत प्रतिशत मतदान के प्रति लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक अभियान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि बहुत गर्व की बात है हमें बहुत ही अनुभवी वरिष्ठ नागरिक राम दित्ता से परिचय हुआ। उनकी जीवन शैली और अनुभव हमारी युवा पीढ़ी और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। इस कार्य की सराहना करते हुए 100 वर्षीय अनुभवी मतदाता राम दित्ता ने एसीसी अडानी सीमेंट ग्रुप का आभार प्रकट करते हुए सभी से आने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान में भाग लेने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर के मुख्य प्रबंधक पदम नाथ शर्मा, नॉर्थ मार्केटिंग हेड विनीत, ऑपरेशन हेड देवेंद्र कुमार, सीएसआर के हैड हितेंद्र कपूर, उपप्रबंधक एचआर विक्रम सिंह, डीएवी एसीसी स्कूल के प्रिंसिपल सुनील गांगटा, वाइस प्रिंसिपल किरण कुमार शर्मा, सिक्योरिटी हैड भूप सिंह, बीडीसी अध्यक्षा सीता धीमान, एसीसी कर्मचारी संघ गागल प्रधान चैन सिंह ठाकुर व महासचिव रमेश संध्यार सहित अन्य उपस्थित रहे।