बंगाणा के आशीर्वाद होटल में कल से करवाएं घुटनों का सफल उपचार, तीन मई तक करवा सकते हैं इलाज

कार्यालय संवाददाता-ऊना
अगर आपका चलना फिरना मुश्किल हो गया है या फिर आपके घुटनों में ग्रीस खत्म हो गई है। आपको सीढिय़ां चढऩा मुश्किल हो गया है, आपके घुटने टेढ़े हो गए हैं और आपको स्कूटर को किक मारना मुश्किल हो रहा है या फिर घुटनों के ऑपरेशन के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत देने वाली है। क्योंकि आपके बंगाणा शहर में घुटनों का कैंप लोगों की डिमांड पर लगाया जा रहा है। आर्शीवाद होटल नजदीक डाकघर ऊना रोड़ बंगाणा में 30 अप्रैल से घुटनों का कैंप शुरू हो रहा है,जोकि आगामी तीन मई तक चलेगा।

कैंप में बिना आप्रेशन के घुटनों के दर्द को दूर किया जाएगा। कैंप में लोग सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक घुटनों के दर्द का ईलाज करवा सकेंगें। नी ब्रैस विशेषज्ञ इंद्रपाल कसूरिया ने बताया कि कैंप में नी ब्रैस विशेषज्ञ हरपाल सिंह भी घुटने के दर्द का ईलाज जर्मन तकनीक नी ब्रेस द्वारा बिना ऑप्रेशन से करेंगें। मरीज नी ब्रैस लगाकर हर रोज 30 मिनट सैर करने से 10 से 15 दिन में अच्छे तरीके से चलने-फिरने लग जाता है। कैंप में दोनों घुटनों का ईलाज उचित दामों में किया जा रहा है। ऐसे में जो लोग घुटनों के दर्द से पीडि़त हैं और सही ढग़ से चल फिर नहीं सकते वह एक बार कैंप में अपना चैकअप जरूर करवाएं। इसमें लोगों को बेहतर रिजल्ट दिए जा रहे हैं। सैंकड़ों लोग कैंप के जरिए अब तक ठीक हो चुके हैं