स्कूलों में छात्राओं को दी जाएंगी उम्दा सुविधाएं

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में 2023-24 का शिक्षा संवाद कार्यक्रम संपन्न

स्टाफ रिपोर्टर-आनी
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी का शिक्षा सत्र 2023-24 का शिक्षा संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चमन शर्मा ने की। प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने कहा कि विद्यालय को अच्छा शैक्षिक वातावरण प्रदान करने के लिए भवन निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। उसे शीघ्र संबंधित विभाग को स्थानांतरित करने तथा भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए संकल्प दोहराया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने नवीं और 11वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए और नए शैक्षिक सत्र में अनुशासन तथा उत्साह के साथ और अधिक मेहनत करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि वर्तमान में विद्यालय में विज्ञान अध्यापक का पद रिक्त चल रहा था वह भर गया है तथा पीईटी और ड्राइंगमास्टर के पद भी पिछले वर्ष भर गए थे। विद्यालय में शिक्षक भले अवकाश पर रहे हों या किसी अन्य गतिविधि में व्यस्त रहे हो, कोई भी कक्षा 1 मिनट के लिए खाली नहीं रहेगी।

इसी वर्ष विद्यालय में डीपीई और म्यूजिक टीचर का पद भी सृजित है तथा सीनियर असिस्टेंट का पद खाली चल रहा है उसको भरने के लिए संबंधित प्राधिकरण से नियम अनुसार पत्राचार किया जाएगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों का हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना हमारा ध्येय है। रुचि के अनुसार हर छात्रा को हर क्षेत्र में अपना सर्वोत्तम् प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। शिक्षा सत्र 2023 -24 की वार्षिक पत्रिका भी दो महीने में प्रकाशित की जाएगी तथा विद्यार्थियों को सृजनशीलता की संकल्पना का ज्ञान मिले उसके लिए संपादक मंडल का गठन कर किया है। विज्ञान तथा गणित विषय में इंग्लिश मीडियम से पढऩे वाली छात्रों को उचित व्यवस्था प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है। प्रधानाचार्य ने शिक्षकों के प्रति विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चमन शर्मा ने विद्यालय भवन शिक्षकों के नए पद सृजन तथा सीनियर असिस्टेंट का पद भरने के लिए आचार संहिता हटने के बाद अपनी प्रबंधन समिति की ओर आश्वस्त किया। इस शिक्षा संवाद में एसएमसी के सदस्य तथा विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।