डर के साए में जी रहा गुरदयाल सिंह का परिवार

स्वारघाट के स्वाहण में घर के साथ पहाड़ी से गिरने के कगार पर हैं बरगद-आम के पेड़

निजी संवाददाता-स्वारघाट
जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत स्वाहण (जोडिय़ां) के गांव खैरियां में एक परिवार डर के साये में जीने का मजबूर है। घर के साथ ही पहाड़ी पर बरगद व आम के भारी भरकम पेड़ गिरने की कगार पर हैं और उनकी जड़े तक निकल चुकी हैं तथा कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। लेकिन अब तक न तो प्रशासन व और न ही संबंधित विभाग ने इस समस्या का सामाधान किया है। वहीं पीडि़त परिवार ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाए जाए, ताकि वह आराम से अपना जीवन यापन कर सकें। ग्राम पंचायत स्वाहण (जोडिय़ां) के गांव खैरियां के गुरदयाल सिंह का परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है।

गुरदयाल सिंह ने बताया कि हिमाचल में आपदा के चलते भारी लैंड स्लाइड हुआ था, जिसमें हमारे घर के साथ पहाड़ी भी लैंड स्लैंड हुई थी। जिससे तीन-चार भारी भरकम पेड़ भी खिसक चुके है जो कि हमारे मकान के सीधे ऊपर हैं और वे कभी भी बड़ी दुर्घटना का का कारण बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने उपायुक्त से इस समस्या को लेकर गुहार लगाई थी तथा वन विभाग स्वारघाट की टीम ने भी मौकै पर पहुंच कर इसकी रिपोर्ट तैयार की थी। लेकिन उसके बाद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। गुरदियाल सिंह ने बताया कि आने वाली बरसात से पहले पहले अगर इन पेड़ों को यहां से नहीं हटाया गया तो कोई जान माल के नुकसान हो सकता। ब्लॉक अधिकारी नीलम कुमारी ने कहा कि उन्होंने फिल्ड रिपोर्ट तैयार करके आरओ स्वारघाट को भेज दी है तथा शीघ्र ही सामाधान कर दिया जाएगा।