आनी में ओलावृष्टि ने बरपाया कहर

नकदी फसलों को पहुंचा भारी नुकसान, बागबान परेशान

स्टाफ रिपोर्टर-आनी
आनी के बागी क्षेत्र में वर्षा के बीच एकाएक हुई भारी ने ओलावृष्टि खासा कहर वरपाया है। ओलावृष्टि से क्षेत्र की सेब सहित अन्य नकदी फसलों को भारी क्षति पहुंची है। जिससे किसान बागबानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। स्थानीय बागबानों कहना है कि ओलावृष्टि ने उनकी वर्ष भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है। जिससे वे अपनी रोजी रोटी को लेकर चिंतित हैं।

आनी क्षेत्र के बागबान इस बार सेब की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बारिश के बीच एकाएक हुई ओलावृष्टि ने उनकी उम्मीदों को धाराशायी कर दिया है। बागबानों ने प्रदेश सरकार से क्षति की भरपाई के लिए प्रभावित किसान बागबानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।