बोर्ड की चूक से मुंबई के कप्तान बने हार्दिक पांड्या
नवजोत सिंह सिद्धू ने समझाई बंद कमरे की रोचक कहानी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगवाई में मैदान पर उतरी। मुंबई के कप्तान के तौर पर जब से हार्दिक का नाम सामने आया वह सुर्खियों में हैं। रोहित शर्मा की जगह लेने वाले हार्दिक से न सिर्फ फैंस परेशान हैं, बल्कि कई पूर्व क्रिकेटर भी हैरान हैं। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने फ्रेंचाइजी से सवाल पूछा है कि आखिर रोहित ने ऐसी क्या गलती की थी कि मुंबई ने कप्तानी से हटा दिया। सिद्धू का कहना है कि कोई ये बात नहीं मान पा रहा है कि भारत का हीरो, भारत का कप्तान, अपनी फ्रेंचाइजी का कप्तान नहीं है। फैंस यही सोच रहे होंगे कि उन्होंने ऐसी क्या गलती की? हार्दिक पांड्या को मुंबई की कप्तानी सौंपने को लेकर यह कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी से भूल हो गई है। कुछ अफवाहें ये भी थीं कि हार्दिक टीम इंडिया के लिए टी-20 में कप्तानी करेंगे। चोटिल होने से पहले वह ऐसा कर भी रहे थे। इस बात की भी पूरी संभावना थी कि इसी साल जून में होने वाले टी-20 विश्व कप में हार्दिक टीम इंडिया के कप्तान होंगे।
आईसीसी के पोस्टर में हार्दिक की फोटो छप गई, लेकिन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ये कन्फर्म किया है कि रोहित ही भारत के कप्तान रहेंगे और इस साल होने वाले बड़े टूर्नामेंट में भी टीम की अगवाई करेंगे। वहीं सिद्धू को लगता है कि अगर बीसीसीआई का ये ऐलान पहले हो जाता, तो शायद मुंबई इंडियंस उन्हें हटाकर हार्दिक को कप्तान नहीं बनाते। सिद्धू ने कहा, अगर अक्तूबर में ही ये ऐलान हो जाता कि रोहित भारत की टी-20 टीम के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे, तो शायद फ्रेंचाइजी ये फैसला नहीं लेती। क्योंकि वो सोचते कि आखिर भारत का कप्तान फ्रेंचाइजी का कप्तान कैसे नहीं हो सकता।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App