नौलखा-पुंघ बाइपास पर दो गाडिय़ों में जोरदार टक्कर

सडक़ पर पलटी एसयूवी, तीन सवारों को आईं मामूली चोटें

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
सुंदरनगर के नौलखा में निर्माणाधीन नौलखा-पुंघ बाइपास पर धनेश्वरी चौक पर हादसे है कि थमने का नाम नहीं ले रहे है और एक सप्ताह में आधा दर्जन हादसे घटित हो चुके हैं। ताजा मामले में बुधवार दोपहर बाद चौक पर दो गाडिय़ों की जोरदार टक्कर के बाद सडक़ पर ब्रेजा गाड़ी पलटने से तीन सवारों को आई मामूली चोटें आई हैं। गौरतलब रहे की पुंघ फोरलेन बाइपास अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है और लगातार लोग इसपर सफर कर रहे है।

जिसकी वजह से यह घटना तब सामने आई जब कलौहड़ की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार फोरलेन सडक़ से आ रही अन्य ब्रीजा गाड़ी से जोरदार टक्कर ही गई। बहरहाल स्थानीय लोगों ने सुंदरनगर प्रशासन से आधे अधूरे फोरलेन पर गाडिय़ों की आवाजाही सडक़ तैयार होने तक पूर्ण रूप से बंद करने की मांग उठाई है। हादसे को लेकर पुलिस थाना धनोटू में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि जून 2024 तक बाइपास फोरलेन का कार्य पूरा होना है। उन्होंने लोगों से निर्माणाधीन फोरलेन सडक़ से आवाजाही न करने की अपील की है।