अरनी यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया हिमाचल-डे

कार्यक्रम में छात्रों ने हिमाचल की लोककला, नाटी-संस्कृति की प्रस्तुति देकर बांधा समां

निजी संवाददाता-इंदौरा
अरनी विश्वविद्यालय में हिमाचल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अरनी विश्वविद्यालय के परिसर में हिमाचल दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिमाचल की लोककला, नाटी एवं संस्कृति की प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति विवेक सिंह ने सबसे पहले मां सरस्वती के आगे ज्योति प्रज्जवलित करके कार्य का शुभारंभ किया। इसी के साथ ही सभी को हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल दिवस हमेशा 15 अप्रैल को मनाया जाता है। यह राज्य प्राकृतिक सुंदरताए समृद्ध संस्कृति और का खजाना है। आकर्षक इतिहास, बर्फ से ढकी चोटियों से लेकर हरी-भरी घाटियों तक, प्राचीन मंदिरों से लेकर जीवंत त्योहारों तक, हिमाचल प्रदेश अपने अद्वितीय आकर्षण है।

हिमाचल पर्यटकों के लिए एक खास राज्य रहा है। अपनी ऊंची-ऊंची घाटियों और पहाडिय़ों के साथ हिमाचल की प्राकृतिक खूबसूरती यहां आने वाले लोगों को शांति और सुकून प्रदान करती है। हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है कि देवताओं की भूमि। उसके उपरांत वहां पर सभी विद्यार्थियों को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ मन के अंदर के भय को दूर करके अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए और अपने समाज का नाम रोशन करना चाहिए। इसी के साथ ही विद्यार्थिर्यो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी हिमाचल वासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अरनी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं स्टाफ के सदस्य डा. मनीश श्रीवास्तव, डा. नीरज भंडारी, डा. गुरविंदर, डा. सुनीता, आशीष आदि उपस्थित रहे।