धर्मशाला में एचपीएफए ने जीता फुटबाल मैच

शहीद दुर्गा मल दल बहादुर मेमोरियल गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट स्किलर एफसी जालंधर ने दी शिकस्त

नगर संवाददाता – मकलोडगंज
स्पोट्र्स सिटी धर्मशाला स्थित पुलिस ग्राउंड में सोमवार को ऑल इंडिया शहीद दुर्गा मल दल बहादुर मेमोरियल गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट आरंभ हुआ। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर नेपाल दूतावास की पहली सचिव धन कुमारी जोशी, सिक्किम की पूर्व सांसद दिल कुमारी भंडारी सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान पहला मुकाबला एचपीएफए और स्किलर एफसी जालंधर के बीच खेला गया, जिसमें एचपीएफए ने जीत दर्ज की। एचपीएफए ने 2 गोल दागे, जबकि जालंधर की टीम एक ही गोल कर सकी। गौरतलब है कि दुर्गामल दल बहादुर मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट एसोसिएशन द्वारा दो वीर शहीदों की स्मृति को याद करने के लिए वर्ष 1989 से लेकर 29 अप्रैल से तीन मई तक हर साल इसका आयोजन करता आया है।

कोरोना काल में इसका आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार भी अखिल भारतीय मेजर दुर्गा मल कैप्टन दल बहादुर मेमोरियल गोल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में होने जा रहा है। मेजर दुर्गामल और कैप्टन दल बहादुर ने दिया था, बलिदान आजादी से पहले धर्मशाला के मेजर दुर्गा मल और कैप्टन दल बहादुर थापा ने बलिदान दिया था। वे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भारतीय राष्ट्रीय सेना में शामिल हुए थे। इसके बाद मेजर दुर्गामल और कैप्टन दल बहादुर को ब्रिटिश सैनिकों ने पकड़ लिया और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के चलते 25 अगस्त 1944 और 3 मई 1945 को लाल किले में उन्हें फांसी दे दी गई थी। क्रमश: 31 और 38 वर्ष की उम्र में इन बहादुर सैनिकों ने अपनी मातृभूमि के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था।