ढटवाल के रैली जजरी में खुली आइसक्रीम फैक्टरी

निजी संवाददाता-बड़सर
ढटवाल तहसील के रैली जजरी गांव में अप्पू आइसक्रीम के नाम से आइसक्रीम की फैक्टरी का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय उपमहासचिव एवं शाखा प्रमुख पीएनबी बिझड़ी प्रदीप कौंडल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत दी और इस फैक्ट्री का शुभारंभ किया। अप्पू आइसक्रीम के मालिक अशोक कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को साकार करने में पंजाब नेशनल बैंक बिझड़ी शाखा एवं इलाका वासियों का बहुत योगदान रहा। आज पूरे इलाके में पहली आइसक्रीम की फैक्टरी लगाने का उनका सपना साकार हो गया है।

अशोक कुमार भारद्वाज ने बताया कि अप्पू आइसक्रीम गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं करेगी और अपने ग्राहकों को सस्ते दामों पर अच्छी किस्म की आइसक्रीम उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्प रहेगी। उन्होंने साथ ही बताया कि शादियों और अन्य समारोहों के लिए विशेष छूट दी जाएगी। प्रदीप कौंडल वर्तमान में बैंकिंग ट्रेड यूनियन में हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हैं और एक समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अप्पू आइसक्रीम के मालिक अशोक कुमार एवं समस्त अप्पू आइसक्रीम के स्टाफ एवं लोगों को बधाई दी और सभी का धन्यवाद किया।