स्वस्थ रहना है तो धूम्रपान से रहेुं दूर

ऊना मे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नें विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर दी जानकारी

नगर संवाददाता-ऊना
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना जिला ऊना के सूचना शिक्षा एवं सम्प्रेषण प्रभाग द्वारा कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गया गया। जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने बताया कि यह दिवस प्रतिवर्ष सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उदेश्य लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार है के बारे में चर्चा की गई कि स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार, सुरक्षित पेयजल, स्वस्थ वातावरण, व्यायाम, योग, धुम्रपान व शराब के सेवन से बचाव और पर्याप्त नींद अति आवश्यक है।

जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण ने बताया स्वास्थ्य मनुष्य समाज का आधार स्तंभ है। यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक नहीं तो पुस्तकों से प्राप्त ज्ञान भी कोई उपकार नहीं कर सकता। बीसीसी कार्डिनेटर कंचन माला ने बताया कि स्वास्थ्य व्यक्ति की वह स्थिति है, जिससे शरीर और मन सक्रिय होकर सभी कार्य करते है। मनुष्य की सबसे बड़ी दौलत उसका स्वास्थ्य व शरीर होता है, और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। इस मौके पर भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान के प्रिंसिपल प्रभजोत सहित समस्त स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।