राशनिंग के दूसरे दिन ही वाटर सप्लाई में सुधार

शनिवार को लिफ्ट हुआ 42 एमएलडी पानी, शुक्रवार से दो एमएलडी ज्यादा

सिटी रिपोर्टर—शिमला
राजधानी शिमला में सिक्स डे राशनिंग शेड्यूल जारी करने के अगले दिन ही वाटर सप्लाई में सुधार के संकेत मिले हैं। शनिवार को शिमला को 42 एमएलडी पानी शहर में पहुंचा जो पिछले कल से दो एमएलडी ज्यादा था। हालांकि इसके बावजूद शिमला जल प्रबंधन निगम का सिक्स डे शेड्यूल जारी रहेगा। शनिवार को सभी पेयजल स्रोतों से 42.6 एमएलडी पानी आया है। प्राथमिकता से उन क्षेत्रों को शुक्रवार को पानी की सप्लाई दी गई है, जहां पर पिछले पांच और तीन दिनों से पानी की किल्लत चल रही थी। कंपनी का कहना है कि शहर को पानी देने वालीे कोटी ब्रांडी, चुरहट में जल स्तर घट गया था, जिससे पर्याप्त पानी पिछले दिनों शहर को नहीं मिल पाया है। ऐसे में अन्य पेयजल स्रोतों से शुक्रवार को पानी पंप किया गया। इससे शहर को करीब 42 एमएलडी पानी मिला है। बता दें कि पूरे शहर को रोजाना पानी देने के लिए करीब 45 एमएलडी पानी की जरूरत रहती है, लेकिन इन दिनों पानी की कमी हो गई है। कंपनी के पास दूसरी सबसे बड़ी परियोजना चाबा से अभी तक सप्लाई नहीं ली गई है। कंपनी का कहना है कि इस पानी को स्टोर करने के लिए शहर में पर्याप्त स्टोरेज टैंक नहीं है।

चाबा पेयजल परियोजना का पानी संजौली में स्टोर किया जाता है, लेकिन अभी संजौली में बना स्टोरेज टैंक का कार्य अधूरा है। जब तक इस टैंक का कार्य पूरा नहीं हो जाता है, तब तक यह राशनिंग इसी तरह से चलती रहेगी। वहीं कोटी ब्रांडी और चुरट से जो पानी आता है वह भी इन दिनों काफी कम आ रहा है। ऐसे में छोटा शिमला में जो पानी स्टोर किया गया है। उसकी सप्लाई भी गड़बड़ा गई है। छोटा शिमला टैंक से जब विकासनगर और पंथाघाटी की ओर पानी भेजा जाता है, तो छोटा शिमला में पानी की सप्लाई रोकनी पड़ती है। वहीं विकास नगर में जिस दिन पानी दिया जाता है तो उस दिन छोटा शिमला और पंथाघाटी की सप्लाई कंपनी को रोकनी पड़ रही है। जब तक शहर में स्टोरेज की दिक्कत दूर नहीं हो जाती है तब तक शहरवासियों को पानी की रशनिंग का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल शुक्रवार को जहां शहर को 40 एमएलडी पानी मिला था वहीं शनिवार को 2 एमएलडी पानी की बढोतरी हो गई है। इससे शहरवासियों को काफी राहत मिल गई है।