एसएसआरवीएम स्कूल में इन्वेस्टर सेरेमनी

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
एसएसआरवीएम विद्यालय के प्रांगण में इन्वेस्टर सेरेमनी का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रारंभिक शिक्षा के उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि तथा एसएचओ ऊना मनोज वालिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ भारतीय संस्कृति के अनुसार मां सरस्वती की वंदना व ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्य भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी व छात्रों ने स्वागत समूह गायन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के दौरान हेड गर्ल जानवी और हेड ब्वॉय तनिश को मनोनीत किया गया। यूनियर हेड बॉय प्रणव और यूनियर हेड गर्ल मन्नत बनाया गया है।

स्पोट्र्स कप्तान आदित्य और उपकप्तान प्रिया, सांस्कृतिक कप्तान खुशी और उपकप्तान तन्वी, असेंबली हेड माधव, डेली अनुशासन कप्तान बनाए गए। विद्यार्थियों को चार सदनों में विभाजित किया गया। प्रथम सदन लॉर्ड शिवा के कप्तान हर्ष सैनी और उप-कप्तान शीतल, द्वितीय सदन मां दुर्गा के कप्तान साकेत और उप-कप्तान महक, तृतीय सदन लॉर्ड कृष्णा के कप्तान अक्षित और उप-कप्तान सिमरन, चौथे सदन मां लक्ष्मी सदन के कप्तान देवांश और उप कप्तान सिमरजीत आदि सभी को निर्वाचित किया गया है। सदर थाना ऊना के एसएचओ मनोज वालिया ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया।