IPL 2024: आईपीएल के दो मैचों का शेड्यूल बदला
बीसीसीआई का कोलकाता में रामनवमी के चलते बड़ा फैसला
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के बीच बड़ा निर्णय लिया है। बीसीसीआई ने दो मुकाबलों का अचानक शेड्यूल बदल लिया है। एक मैच एक दिन पहले और दूसरा मुकाबला एक दिन बाद खेला जाएगा। इसमें चार टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स पर असर पड़ेगा। इस बात के संकेत पहले ही मिल गए थे कि लोकसभा चुनावों के कारण कुछ मुकाबलों के शेड्यूल पर असर पड़ेगा, जिसके बाद बदलाव हो सकता है। केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच पहले 17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को खेला जाएगा।
वहीं, गुजरात और दिल्ली के बीच ही 16 अप्रैल को अहमदाबाद में मैच खेला जाना था, अब यह मैच एक दिन बाद यानी 17 अप्रैल को होगा। वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दरअसल, 17 अप्रैल को रामनवमी है और केकेआर ने राजस्थान के खिलाफ इस दिन अपने होम मैच की मेजबानी से इनकार कर दिया था। क्योंकि कोलकाता में रामनवमी का जश्न होना था। इसी कारण से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने केकेआर और राजस्थान के मैच को एक दिन पहले कर दिया और गुजरात टाइटंस के दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले होम मैच को एक दिन आगे खिसका दिया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App