इरेडा ने 37,354 करोड़ रुपए कर्ज को मंजूरी दी

By: Apr 2nd, 2024 10:45 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक ऋण को मंजूरी दी। इरेडा ने बयान में कहा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए और 25,089 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए। बयान के अनुसार, ऋण पुस्तिका में 26.71 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह एक साल पहले के 47,076 करोड़ रुपए की तुलना में अब 59,650 करोड़ रुपए है। वार्षिक ऋण स्वीकृतियां 2022-23 में 32,587 करोड़ रुपए से 14.63 प्रतिशत बढक़र 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपए हो गई।

बयान में कहा गया, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में ऋण मंजूरी दोगुनी से भी अधिक होकर 23,796 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11,797 करोड़ रुपए थी। इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इरेडा की रिकॉर्ड ऋण मंजूरी और वितरण देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्रांति को आगे बढ़ाने की हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App