जम्वाल का जनसंपर्क, घेरी कांग्रेस

भाजपा मुख्य प्रवक्ता और विधायक ने लगाए जनता का ध्यान भटकाने के आरोप

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
कांग्रेस आज देशहित की बात न करके व्यक्तिगत व अभद्र टिप्पणी करके जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। भाजपा मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की चुरड़, चमुखा और बायला पंचायत में जन संपर्क करते हुए कहा कि आज कांग्रेस के पास न नीति है न नियत है पर अब तो बेशर्मी पर भी उतर आई है। उन्होंने कहा ज़ब लोकसभा प्रत्याशी कंगना को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया तो किस प्रकार की अभद्र टिप्पणियां शुरू हो गई। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मंडी में कंगना का भाव पूछो क्या चल रहा है। कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता हमारी बेटियों, हमारी बहनों के प्रति क्या है। मांडव ऋषि की धरती मंडी उसको किस मंडी के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा मंडी की सांसद के सपुत्र कह रहे है की हमारी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बीफ़ खाती है, गौ मांस खाती है, इस तरह का दुष्प्रचार हिमाचल प्रदेश में हो रहा है।

उन्होंने कहा हमारी बेटी,बहन के बारे में जो अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं वह बताए 15 महीने में आपकी सरकार ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में मंडी संसदीय क्षेत्र में किया क्या है जबकि आपकी माताजी तो यहां की सांसद रही हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमने 48 घंटे के अंदर पूरे प्रदेश की सारी सडक़ें बहाल कर दी। 48 घंटे में पूरे प्रदेश की सडक़ें खोल दी। परंतु हमारे विधानसभा क्षेत्र की आज भी ऐसी अनेक को सडक़ें हैं जो बंद हैं। जेई का सेक्शन बंद कर दिया गया, तलैली में वेटनरी हॉस्पिटल बंद कर दिया गया, कांगू में जल शक्ति विभाग के दफ्तर को बंद कर दिया। सुंदरनगर में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल को बंद कर दिया, प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को बंद कर दिया गया। बटवाड़ा का पटवार सर्कल बंद कर दिया। परंतु कांग्रेस के नेताओं ने इसका स्वागत किया ।