कंगना रणौत ने मांगे भारद्वाज-सुधीर के लिए वोट

टंग में नुक्कड़ सभा में मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से किया आह्वान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – धर्मशाला
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पद्मश्री कंगना रणौत ने सोमवार को धर्मशाला में कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज और धर्मशाला से प्रत्याशी सुधीर शर्मा के लिए वोट मांगे। कंगना ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर भी कई वार किए और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम राज्य और सुशासन के प्रतीक हैं। कंगना ने महिला कार्ड खेलते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह कार्यकाल महिला शक्ति का युग होगा, जिसमें नारी शक्ति बंदन अधिनियम के तहत विधानसभा से लेकर लोकसभा तक महिला नेताएं बड़ी संख्या में दिखेंगी। वह सोमवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के टंग के समीप गांव में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में शिरकत करते हुए कंगना रणौत ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में कितने अटैक हुए हैं, हमें इन सबकी अनुभूति नहीं होती है, क्योंकि हम सुरक्षित वातावरण में रहते हैं।

कंगना ने कहा कि धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने आई थीं। रणौत ने कहा कि मुझे कांगड़ा-चंबा की पवित्र भूमि पर आने का मौका मिला। मुझे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने जनता से आपील करते हुए भाजपा प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज और सुधीर शर्मा के लिए मतदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी डा. राजीव भारद्वाज, धर्मशाला से प्रत्याशी सुधीर शर्मा, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपिन परमार, विधायक पवन काजल व भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।