कंजकें पूजीं, देवियों के दर भक्तों का सैलाब

कांगड़ा। नगरकोट माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी के रूप में मां की पूजा-अर्चना की गई, वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा कंजक पूजन किया गया। श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर में पहुंच रहे थे और मां के दर्शन कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल और मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार मोहित रतन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अष्टमी व नवमी को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हुए थे। वहीं अष्टमी को स्थानीय लोगों व उत्तर प्रदेश से आए कई श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी करवाए। मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार मोहित रतन ने बताया कि अष्टमी पर लगभग 5400 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। वहीं, सप्तम नवरात्र के चढ़ावे की गणना में दो लाख 66 हजार 612 रुपए का चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा मां को अर्पित किए गए।

ज्वालामुखी में 30 हजार नतमस्तक

ज्वालामुखी। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में चैत्र माह के सातवें नवरात्र में मां के भक्तों ने कुल मिलाकर 1356339 का नकद चढ़ावा मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया। मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि मां के भक्तों ने श्रद्धापूर्वक शांतिपूर्ण माहौल में जयकारे लगाते हुए परिवार सहित माता के दरबार में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंगलवार को चैत्र माह के आठवें नवरात्र में लगभग 30000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मंदिर में लाइट व्यवस्था बेहतर बनाई गई है। मंदिर में हर तीसरे दिन के बाद फूलों को बदल दिया जाएगा, ताकि मंदिर में फूलों की महक सुगंध देता रहे।उन्होंने कहा कि नवरात्र के लिए बाहर से अतिरिक्त सुरक्षा कर्मचारी, होमगार्ड, अतिरिक्त सहायक कर्मचारी, सफाई कर्मचारी मंदिर न्यास के माध्यम से बुलाए गए हैं।