तेंदुए का किया अंतिम संस्कार

कस्यान जंगल में मिली थी लाश, गाड़ी की टक्कर से मौत की आशंका
स्टाफ रिपोर्टर-पद्धर
पद्धर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत उरला के मसवाहन गांव में डीपीएफ जंगल उरला कास्यान में जंगली तेंदुआ मृत पाया गया। ग्रामीणों ने मृत तेंदुए की सूचना उरला वन रेंज के वन कर्मियों को दी। मृत तेंदुआ नेशनल हाइवे-154 से करीब 50 मीटर नीचे जंगल की झाडिय़ों में गिरा था। वन टीम ने अंदेशा जताया कि तेंदुए की मौत हाइवे क्रास करती बार वाहन की टक्कर लगने से मौत हुई हो। वन विभाग की टीम ने तेंदुए का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सालय पाली में करवाया। पशु चिकित्सक डॉक्टर दीपाली मिन्हास और रत्न चंद ने तेंदुए ने मृत तेंदुएं का पोस्टमार्टम कर उसे वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया। वन विभाग ने कमेटी गठित कर तेंदुए का दाह संस्कार कोटरोपी जंगल में किया गया। इस मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला, पशु चिकित्सक डॉक्टर दीपाली मिन्हास, रत्न चंद, पुलिस कर्मी, वन खंड अधिकारी शूकरू राम, ग्राम पंचायत उरला के उप प्रधान हरीश कुमार, वन रक्षक प्रवेश कुमार, राम कृष्ण, वन कर्मी साऊनू राम भी उपस्थित रहे।