शहर की पेयजल पाइपों में फिर होने लगी लीकेज

मेयर ने नवबहार में औचक निरीक्षण कर ठीक करने के दिए निर्देश

सिटी रिपोर्टर—शिमला
राजधानी में एक ओर पानी की किल्लत चल रही है, वहीं दूसरी ओर शहर में कई जगह पानी की पाइपों की लीकेज हो रही है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को नवबहार में सामने आया। यहां पर पेयजल पाइप की लीकेज हो रही थी, जिसकी सूचना मिलने पर मेयर सुरेंद्र चौहान स्वयं मौके पर गए और कंपनी के अधिकारियों से बात कर स्पॉट पर बुलाया और फोन करके कंपनी के अधिकारियों की क्लास भी ली। महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि नवबहार में पानी की लीकेज को लेकर शिकायतें आ रही थी और आज में मौके पर पहुंचे तो यहां पर सडक़ पर और सडक़ के नीचे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और यह काफी दिनों से हो रहा है इसको लेकर जल निगम के अधिकारियों को भी जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि यहां पर इन दिनों सडक़ पर टायरिंग का कार्य चल हुआ है, लेकिन पानी की लीकेज से टायरिंग भी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में पानी की किल्लत रहती है, लेकिन पानी बर्बाद होने से बचाया जाए, जिससे शहर में पानी की किल्लत नहीं होगी। जल निगम के अधिकारियों को जल्द इस लीकेज को बंद करने को कहा है।