आओ सब मिलकर जुटजाएं, धरती को स्वर्ग बनाएं

सोलन-सिरमौर में धूमधाम से मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
सिटी रिपोर्टर-सोलन
राजकीय उच्च विद्यालय कनाह में पृथ्वी दिवस पर नारा लेखन, पेंटिंग व भाषण गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पृथ्वी और इसके तत्वों जल, वायु ,जमीन, अग्नि, आकाश आदि के बारे में जागरूक किया गया । इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका ममता गुप्ता ने बच्चों से कहा कि पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन संभव है। अत: हम सबको मिलकर इसको बचाने के प्रयास करने होंगे। हमें जल वायु और जमीन के प्रदूषण को कम करना होगा और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे तभी धरती पर जीवन संभव हो पाएगा। इस अवसर पर अध्यापक वर्ग में केशव शर्मा, शीतला देवी, भूदेव वर्मा, योगेश शर्मा, विनय शर्मा, रमेश शर्मा, रेनू वाला और इको क्लब को-ऑर्डिनेटर पवन कुमार उपस्थित रहे।