रोहडू मेले में नन्हे कलाकारों ने मचाया धमाल

राज्य स्तरीय मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

स्टाफ रिपोर्टर—रोहडू
राज्य स्तरीय रोहडू मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सोमवार सुबह 11 बजे हुआ। चंद्रनाहन स्कूल के छात्रों की प्रस्तुति के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हुआ। उसके बाद विभिन्न लोक कलाकारों व स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां से सभी का जमकर मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में क्रमवार रवि, पंकुश दत्ता, निकिता, शिव राम, डॉन पब्लिक स्कूल, अन्नया, रोहित कुल्ला, सोनिया, प्रीति राज्टा, प्रियांश, एसडीएवी पब्लिक स्कूल रोहड़ू, सेजल, बापू सिरमौरी, सेजल ठाकुर, गायत्री पब्लिक स्कूल, त्रिशा, संयम चौहान, पायल शौंगी, सनशाइन पब्लिक स्कूल, राघव नेगी, विक्रम चौहान, प्रीति नंदियान, राजकीय प्राथमिक स्कूल रोहड़ू, एंजल जिंटा, देव पुहारटा, अस्तित्व ऋशव, पारुल डोगरा, सिलवर बेल्स स्कूल, डांस स्टूडियो रोहड़ू, प्रदीप जस्टा, सृजन गृबटा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोहड़ू, मनीषा डिमटा, अराधना पब्लिक स्कूल रोहड़ू, समृद्धि शर्मा, नीरज दत्ता, महक वर्मा, नेहा, विवेक, अन्नया शर्मा, धु्रमा देवी, अनवी, जोयल ब्रागटा, काव्या, सहज कौर, सीया, उमंग भाउटा, गुडडू फौंकरा, राजकीय पीजी कालेज सीमा, कुमार सूरज, पलक, परीधि, अवि, पब्बर पब्लिक स्कूल, संदीप सेंडी, कांता नेगी, कुलदीप, यूडी शर्मा, कनिश चौहान, शालिनी ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का जमकर मनोरंजन किया।